बुरहानपुर।शेख रईस
बुरहानपुर में कोरोना के लागतार बढ़ते हुए मामलो को देखते हुए पुलिस विभाग द्वारा कंटेन्मेंट क्षेत्रों में लोगो से सीधा संवाद किया जा रहा है। जिसकी अगुवाई ASP महेंद्र तारणेकर कर रहा है। ASP ने पुलिस बल, डॉक्टर टीम के साथ बुरहानपुर के रस्तीपुरा कंटेन्मेंट क्षेत्र में लोगो से संवाद करते हुए कहा हमारी मेडिकल टीम यहा पर सर्वे कार्य कर रही है।
जिन्हें आपको सहयोग करना है हम आप की सुरक्षा के लिए है हमारी टीम आपकी सुरक्षा के लिए है। वही उन्होंने लोगो से आग्रह किया कि आप डरे नही अगर आपका पड़ोसी पॉजिटिव है तो हम भी पॉजिटिव हो ऐसा नही है आप लोगो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे मास्क लागए।
बुरहानपुर में अब तक कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 195 हो गई है जिसमे से 33 लोग इस बीमारी से जंग जीतकर अपने अपने घर लौट चुके है वही कोरोना से बुरहानपुर में 11 लोग की मौत हो चुकी है अभी तक बुरहानपुर एक्टिव केसों की तादात 151 है।