Cyber Alert : बढ़ा खतरा, नए तरीके से दिया जा रहा घटना को अंजाम, 3 दिन में 2 लाख की ठगी, फ्रॉड कॉलर्स से सतर्क रहने की सलाह

कोलकाता, डेस्क रिपोर्ट। इन दिनों बड़े पैमाने पर साइबरक्राइम (Cyber crime) की घटना सामने आ रही है। दरअसल पश्चिम बंगाल और झारखंड का जामताड़ा साइबर क्राइम (Cyber Fraud) का केंद्र बना हुआ है। कई राज्यों में जामताड़ा के धोखेबाज साइबर फ्रॉड करते पकड़े गए हैं। इसी बीच पुलिस द्वारा लगातार लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। ताजा मामला बंगाल (bengal) से सामने आया है। जहां ब्रॉडबैंड, कुकिंग गैस और बिजली आपूर्तिकर्ता और कर्मचारी बनकर आमजन से धोखाधड़ी को अंजाम दिया जा रहा है। इसके साथ ही अब साइबर विशेषज्ञ लोगों को किसी भी तरह से अपनी संवेदनशील जानकारी का खुलासा नहीं करने की सलाह दे रहे हैं।

रसोई गैस और बिजली आपूर्ति जैसी बुनियादी उपयोगिताओं से जुड़े साइबर धोखाधड़ी पुलिस और साइबर विशेषज्ञों के लिए सिरदर्द बन रहे हैं। बदमाशों के हर दिन नए तौर-तरीकों के साथ आने के साथ, पुलिस का कहना है कि नागरिकों को सावधान रहना चाहिए और कभी भी फोन पर व्यक्तिगत और संवेदनशील जानकारी का खुलासा नहीं करना चाहिए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi