नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। डीआरडीओ (DRDO) द्वारा तैयार की गई कोरोना (Corona) की स्वदेशी दवा 2-DG आज सोमवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्ष वर्धन (Dr Harsh Vardhan) की मौजूदगी में लांच की गई। कोरोना की लड़ाई में भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा तैयार स्वदेशी दवा 2 -DG की पहले खेप को आज लांच किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने इस मौके पर कहा कि अब तक हम डिफेंस के क्षेत्र में डीआरडीओ और प्राइवेट पार्टनरशिप की बात करते थे। आज हेल्थ के सेक्टर में भी डीआरडीओ और प्राइवेट सेक्टर की पार्टनरशिप का इतना अच्छा परिणाम देख कर मुझे वाकई बहुत खुशी हो रही है।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्ष वर्धन की मौजूदगी में आज सोमवार को रक्षा अनुसन्धान एवं विकास संस्थान डीआरडीओ (DRDO) मुख्यालय में डीआरडीओ (DRDO) के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई कोरोना की दवा 2-deoxy-D-glucose (2-DG) को लांच किया गया। ये दवा पॉवडर फॉर्म में है इसका इस्तेमाल बहुत आसान है।
ये भी पढ़ें – कोरोना पेशेंट के चेहरे पर हंसी ला रहे मोटू पतलू, मरीजों के अटेंडर्स को खिला रहे खाना
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने इसका लॉन्चिंग वीडियो शेयर करते हुए कई सारे ट्वीट किया और ख़ुशी जताई।
The first batch of anti Covid-19 drug, 2-DG is being released. Sharing my thoughts on the occasion. https://t.co/1dAM91jttg
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) May 17, 2021
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि DRDO एवं DRL द्वारा तैयार की गई, 2-deoxy-D-glucose (2-DG) ड्रग कोविड में प्रभावकारी सिद्ध होगी। यह हमारे देश के scientific prowess का एक बड़ा उदाहरण है। इसके लिए मैं DRDO, और इस ड्रग की R&D से जुड़ी सभी संस्थाओं को अपनी ओर से बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ। उन्होंने कहा कि इस ड्रग के बारे में मैं कहूँगा कि यह आशा और उम्मीद की एक नई किरण है। लेकिन अभी हमें निश्चिंत होने की जरूरत नहीं है, और न ही थकने, और थमने की जरूरत है। क्योंकि यह wave दूसरी बार आई है, और आगे भी इस बारे में कुछ निश्चित नहीं है। हमें पूरी सतर्कता के साथ कदम आगे बढ़ाने होंगे।
ये भी पढ़ें – कोरोना पर सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की चर्चा, स्थिति से कराया अवगत
DRDO एवं DRL द्वारा तैयार की गई, 2-deoxy-D-glucose (2-DG) ड्रग कोविड में प्रभावकारी सिद्ध होगी। यह हमारे देश के scientific prowess का एक बड़ा उदाहरण है।
इसके लिए मैं DRDO, और इस ड्रग की R&D से जुड़ी सभी संस्थाओं को अपनी ओर से बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ: रक्षा मंत्री
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) May 17, 2021
इस ड्रग के बारे में मैं कहूँगा कि यह आशा और उम्मीद की एक नई किरण है।
लेकिन अभी हमें निश्चिंत होने की जरूरत नहीं है, और न ही थकने, और थमने की जरूरत है। क्योंकि यह wave दूसरी बार आई है, और आगे भी इस बारे में कुछ निश्चित नहीं है। हमें पूरी सतर्कता के साथ कदम आगे बढ़ाने होंगे: RM
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) May 17, 2021
अब तक हम डिफेंस के क्षेत्र में डीआरडीओ और प्राइवेट पार्टनरशिप की बात करते थे। आज हेल्थ के सेक्टर में भी डीआरडीओ और प्राइवेट सेक्टर की पार्टनरशिप का इतना अच्छा परिणाम देख कर मुझे वाकई बहुत खुशी हो रही है: रक्षा मंत्री
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) May 17, 2021
मुझे बताया गया, कि इसके प्रयोग से सामान्य उपचार की अपेक्षा लोग ढाई दिन जल्दी ठीक हुए हैं। साथ ही ऑक्सीजन dependency भी लगभग 40 फ़ीसदी तक कम देखने को मिली है। इसका पाउडर फॉर्म में होना भी इसकी एक बड़ी खासियत है। इसे ORS घोल की तरह इसका इस्तेमाल लोग बड़ी आसानी से कर सकेंगे: RM
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) May 17, 2021