देश में पहला शहर बना Indore, अब Water Plus का तमगा भी, CM Shivraj ने दी बधाई

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के इंदौर को स्वच्छता के साथ-साथ एक और नई पहचान मिलेगी। Indore देश मे पहला शहर होगा जिसे अब Water Plus का तमगा भी मिलेगा। दरअसल सबकुछ ठीक रहा तो इंदौर Water Plus Certificate पाने वाला देश का पहला शहर बन सकता है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में सबसे कठिन माने जाने वाले Water Plus Survey के लिए केंद्रीय टीम इंदाैर पहुंच चुकी है।

देश में इंदौर ने फिर इतिहास रचा है। सबसे पहले वाटर प्लस का तमगा हासिल किया है। स्वच्छ सर्वेक्षण के मापदंडों पर Indore एक बार फिर खरा उतरा है। इस बार वाटर प्लस का तमगा हासिल कर सेवन स्टार रेटिंग की तरफ इंदौर ने कदम बढ़ा दिया है। देश का इंदौर इकलौता पहला शहर है, जिसे वाटर प्लस का मुकाम हासिल किया है। इसका श्रेय कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish singh) व निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल को जाता है। इनका साथ एडिशनल कमिश्नर संदीप सोनी ने हर मोर्चे पर दिया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi