Indore Corona: रिकवरी रेट में उछाल, एक्सपर्ट्स का अनुमान- 15 सितम्बर के बाद से आएंगे कम मामले

इंदौर, आकाश धोलपुरे। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में गुरुवार को 198 पॉजिटिव मामले सामने आए है वही 4 लोगो की मौत की जानकारी भी सरकारी आंकड़ो के मुताबिक सामने आ रही है जिसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजो की 12229 तक जा पहुंची है। जिनमे से एक्टिव केस ( जिन मरीजो का इलाज अस्पतालों में चल रहा है ) 3240 तक जा पहुंची है। वही कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजो की संख्या 379 तक जा पहुंची है।

इधर, राहत की बात ये है कि शहर में रिकवरी रेट 70.41 प्रतिशत तक जा पहुंचा है वही डेथ रेट 3.10 प्रतिशत तक बनी हुई है। याने अब तक कुल 8610 मरीज कोरोना की जंग जीतकर पूर्णतः स्वस्थ हो चुके है। शहर की नब्ज पर नजर रखने वाले मीडिया जगत से जुड़े उन पत्रकारों से आज एम.पी.ब्रेकिंग न्यूज ने चर्चा की। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार आदित्य सिंह की माने तो कोरोना संक्रमण का फैलाव कम्युनिटी स्प्रेड की स्टेज पर है और इसके फैलाव के लिए अब किसी को जिम्मेदार नही माना जा सकता है। अब सवाल ये उठता है इसके फैलाव को उस समय तक कैसे रोका जाए क्योंकि वैक्सीन तो वर्तमान दौर में एक भ्रम है क्योंकि उसके ट्रायल के लिए करीब 1 साल लगेगा। वही वरिष्ठ पत्रकार आदित्य सिंह ने कहा कि हर्ड इम्युनिटी पर अब पूरा दारोमदार है क्योंकि जिस तरह से इंदौर में सीरो सर्वे किया गया उससे ये माना जा रहा है कि 70 से 80 फीसदी लोगो मे हर्ड इम्युनिटी डेवेलप हो जाएगी और जब 80 फीसदी लोगो मे हर्ड इम्युनिटी डेवलप हो जाएगी तो 15 सितंबर से कोरोना संक्रमण के फैलाव का ग्राफ नीचे आना शुरू हो जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi