Indore शराब गैंगवार: पुलिस ने दो आरोपियों को भोपाल बायपास से किया गिरफ्तार, मामले पर गृहमंत्री ने कही ये बड़ी बातें

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित इंदौर गोलीकांड के मामले में आज इंदौर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इंदौर एसपी पश्चिम आशुतोष बागरी ने बताया सोमवार को विजय नगर थाना क्षेत्र के सिंडिकेट ऑफिस में शराब कारोबारियों के बीच हुए विवाद में गोली चली थी। जिसके बाद पुलिस ने गैंगस्टर सतीश भाऊ और चिंटू ठाकुर को भोपाल बायपास से गिरफ्तार कर लिया है। मामले में सोशल मीडिया पर दोनों आरोपियों के सरेंडर की बात को इंदौर पुलिस ने सिरे से नकार दिया है। वहीं इस पूरी घटना में तीसरा नामजद आरोपी हेमू ठाकुर अभी भी फरार है। वहीं इस पूर मामले पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा इस मामले में आरोपी पकड़े गए हैं, बाकी भी पकड़े जाएंगे। जो बड़े-बड़े माफिया सोच रहे हैं कि वो पकड़े नहीं जाएंगे तो ऐसा नहीं है। कानून के हाथ उन तक भी पहुंचेंगे, पुलिस की नज़र से कोई नहीं बचेगा।


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar