इंदौर, आकाश धोलपुरे। जिला प्रशासन ने अनुमति दे दी है कि होली पर (Holi) होलिका दहन किया जा सकेगा। लेकिन सिर्फ प्रतीकात्मक रूप से कॉलोनी के अंदर या गलियों में धार्मिक परंपरा के सांकेतिक रूप में ही त्योहार मनाया जा सकेगा। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अधिकतम 20 लोग इकट्ठे हो सकते हैं। इसी तरह शब-ए-बारात को लेकर भी गाइडलाइन जारी की गई है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 28 एवं 29 मार्च की दरमियाना रात में मुख्य मार्ग, चौराहों बड़े मैदान आदि में होलिका दहन नहीं किया जा सकेगा। इसे कॉलोनी के अंदर ही मनाना होगा। इसी तरह शब-ए-बारात भी प्रतीकात्म रूप से, किसी मोहल्ले विशेष के निवासियों द्वारा उसी मोहल्ले से संबंधित कब्रिस्तान में ही मनाया जा सकेगा। कब्रिस्तान कमेटी को सुनिश्चित करनी होगा कि किसी भी एक समय में 20 लोग से ज्यादा इकट्ठे न हो। साथ ही किसी भी मोहल्ले के रहवासी दूसरे मोहल्ले में नहीं जा सकेंगे।
यहां क्लिक कर देखिये आदेश