IAS Transfer 2025: छत्तीसगढ़ की ब्यूरोक्रेसी में एक बार फिर बदलाव देखने को मिला है। राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 6 अधिकारियों के प्रभार में बदलाव किया है। इस संबंध में 12 जनवरी रविवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
आदेश के तहत 4 आईएएस अफसर को अतिरिक्त को प्रभार सौंपा गया है। बैच 2007 के आईएएस ऑफिसर यशवंत कुमार को प्रबंध संचालक, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। वहीं एक अफसर को नए पद पर नियुक्त किया गया है।
इस आईएएस को मिली नई पोस्टिंग (Chhattisgarh IAS Transfer)
बैच 2014 के आईएएस ऑफिसर कुंदन कुमार को स्थानांतरित करते हुए गृह निर्माण मंडल की आयुक्त पद पर नियुक्त किया गया है। साथ ही उन्हें मुख्य कार्यपालन अधिकारी रायपुर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। इससे पहले वह नगरीय प्रशासन एवं विकास के संचालक पद पर कार्यरत थे। साथ ही गृह निर्माण मंडल के प्रभार आयुक्त पद का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।
इन अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार (IAS Officer Additional Charge)
- आईएएस अफसर सुब्रत साहू को अपर सचिव, सहकारिता विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वर्तमान में वह अपर मुख्य सचिव, धार्मिक न्याय एवं धर्मस्य विभाग के पद पर कार्यरत हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादेमी में महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं।
- जय प्रकाश मौर्य को हस्तशिल्प विकास बोर्ड प्रबंध संचालक पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। फिलहाल वह उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव पद पर कार्यरत हैं।
- रिमीजियुस एक्का संचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं को नगरीय प्रशासन एवं विकास के संचालक पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
- रजत बंसल को मनरेगा आयुक्त को सुशासन एवं अभिसरण विभाग के विशेष सचिव पद का एडिशनल चार्ज सौंपा गया है।