Indore News: कोरोना के दूसरे चरण का पहला लॉकडाउन, इंदौर में है ऐसे हालात…

इंदौर, आकाश धोलपुरे। लॉक रिटर्न या यूं कहा जाए कि कोरोना रिटर्न जी हां कोरोना की दूसरी लहर में एक बार फिर मध्यप्रदेश में इंदौर सबसे ज्यादा चपेट में आ रहा है लिहाजा, शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक 36 घण्टे का लॉक डाउन लगाया गया और रविवार को इंदौर में दोबारा लॉक डाउन के नजारे कुछ ऐसे देखने को मिले की मानो फिर से इंदौर एक साल पीछे चला गया। जहां शहर में सुबह 10 से 11 बजे तक दूध वितरण को मिली छूट के चलते आम तौर पर संडे की सुबह जैसा माहौल नजर आया। वही दूसरी ओर 11 बजे के बाद पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरू कर दी।

इसके पहले पुलिस की टीम के अलग अलग दल शहर के प्रमुख चौराहों और स्थानों पर बैरिकेडिंग कर हर आने जाने वाले से उनके बाहर निकलने का कारण पूछती नजर आई तो कई स्थानों पर फिजूल में घर से बाहर निकले युवाओ को डांट फटकार लगाकर उन्हें वापस घर जाने को मजबूर कर दिया। शहर के ह्रदय स्थल राजबाड़ा पर सन्नाटा पसरा रहा वही ये सन्नाटा विजयनगर, बापट चौराहा, देवास नाका, भंवरकुआ, बाणगंगा, राजेन्द्र नगर, द्वारकापुरी, चंदन नगर, राजमोहल्ला, बड़ा गणपति चौराहा, मूसाखेड़ी, तीन इमली सहित शहर के आंतरिक स्थानों पर भी देखने को मिला।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi