इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 32

इंदौर।
मध्यप्रदेश के इंदौर में हालात दिनों दिन बिगड़ते जा रहे है। आए दिन मरीजों के पॉजिटिव होने की खबर आ रही है। आज सोमवार सुबह जारी हुए 29 मार्च के हेल्थ बुलेटिन में 8 नए मरीज सामने आए है।इनमें 7 इंदौर औऱ 1 उज्जैन से है।अबतक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 32 हो गई है।1 मरीज़ बॉम्बे अस्पताल इंदौर, 06 मरीज MRTB अस्पताल, 1 मरीज़ माधव नगर अस्पताल उज्जैन में भर्ती है। 03 मरीज़ों में कांटेक्ट हिस्ट्री पायी गयी हैं । बाकी किसी भी मरीज़ में ट्रेवल हिस्ट्री नही पायी गयी है। इंदौर के पॉजिटिव 07 मरीज़ में अहिल्या पलटन से 01, आज़ाद नगर से 01, रवि नगर से 01, नार्थ हाथीपला से 1, MR 9 रोड पर स्साईराम कॉलोनी से 03, माधव नगर अस्पताल उज्जैन से 01 पॉजिटिव मरीज़ हैं ।

हालांकि सुरक्षा और बचाव के चलते रविवार को ही कलेक्टर ने सम्पूर्ण लॉक डाउन का आदेश जारी कर दिया है।कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि जो भी व्यक्ति इस लॉकडाउन का उल्लंघन करेगा, उस पर कानूनी कार्रवाई होगी और एक जगह चिन्हित कर उन्हें खुली जेल में बंद किया जाएगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News