इंदौर जहरीली शराब मामला, अब पुलिस का बयान आया सामने, कही यह बात

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मंदसौर (Mandsaur) के बाद इंदौर (Indore) के जहरीली शराब की खबर से समूचे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। जहां मंदसौर को लेकर राजनीति शुरु हो गई है वहीं दूसरी ओर इंदौर में अंग्रेजी शराब के सेवन के बाद हुई मौतो पर भी शराब में जहर को लेकर सवाल उठ रहे थे। ऐसे में पुलिस ने प्रारम्भिक पड़ताल के बाद प्रेस कांफ्रेंस लेकर कई ऐसे तर्क रखे है जिन पर जांच होना है।

यह भी पढ़ें…इंदौर में जहरीली शराब पीना युवकों पड़ा भारी, 3 की मौत, 1 की हालत गंभीर !

दरअसल, इंदौर पुलिस के पश्चिमी क्षेत्र के एसपी महेशचन्द्र जैन ने मीडिया से बात कर कहा कि इंदौर के बांगड़दा में स्थित पैराडाइज पब एंड (Paradise PUB And Bar ) बार लायसेंसी है और यहां लोग पास में स्थित शराब की दुकान से ही शराब खरीदते है। उन्होंने बताया कि पूरा मामला 23 जुलाई का है जब 7 दोस्त पैराडाइज बार पहुंचे थे। जिनमें से महाराष्ट्र में रहने वाले सागर की मौत हुई और उसके परिजन उसे महाराष्ट्र ले गए। इसके अलावा शिशिर उर्फ छोटू तिवारी भी पार्टी में शामिल था। जिसकी मौत के मामले में डॉक्टर्स ने सस्पेक्ट पॉयजन की बात कही है। उन्होंने बताया कि इन 7 लोगो मे रिंकू वर्मा भी शामिल है जिसका इलाज जारी है और वो अब स्वस्थ है। एसपी इंदौर ने बताया कि 7 लोग जो 23 जुलाई को पार्टी मनाने गए थे उनमें से 2 लोगो की मौत हुई है। वहीँ एक का इलाज जारी है। इसके अलावा 4 अन्य लोग स्वस्थ है जिनसे पुलिस ने बात की है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur