इंदौर-मंदसौर शराब कांड पर बोले लक्ष्मण सिंह, कहा -मप्र में राजस्थान की तर्ज पर बनाई जाए शराब नीति

इंदौर, आकाश धोलपुरे। कुछ दिनों पहले इंदौर (Indore) में सामने आए शराब गोलीकांड और मंदसौर (Mandsaur) में जहरीली शराब कांड के मामले सामने आने के बाद कांग्रेस विधायक और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के भाई लक्ष्मण सिंह (Lakshman Singh) ने मध्यप्रदेश में नई शराब नीति के पक्ष में इंदौर में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जहरीली शराब से पहली बार कोई दुर्घटना नही घटी है। बहुत पहले भी घटी है और कई सालों से ये चला आ रहा है। उन्होंने इन घटनाओं के पीछे वर्तमान शराब नीति को दोषी बताया और कहा कि इस नीति के चलते मुट्ठीभर लोग ही शराब का व्यापार करेंगे बाकि कोई नही करेगा। उन्होंने कहा कि ये मैं कांग्रेस के समय से कहता आ रहा हूँ इसकी वजह से ही जहरीली शराब बन रही है।

यह भी पढ़ें…रेल से चोरी हुए 50 लाख के बाल, 10 क्विंटल बालों की 19 बोरियां गायब

कांग्रेस विधायक ने सवाल उठाये कि दुनिया के किसी देश मे जहरीली शराब से मौत नही होती हमारे यहां क्यों होती है ? राजस्थान का जिक्र करते कांग्रेस नेता ने कहा कि राजस्थान में शराब को लेकर विकेंद्रीकृत नीति है और वहां किसी को भी लीकर, हेरिटेज लीकर या वाइन का उत्पादन करना है तो वहां सरलता से लायसेंस मिल जाता है। वहीं मध्यप्रदेश में जो नीति है उसके हिसाब से मुट्ठीभर लोगो का ही नेटवर्क चलता है। उस नीति में यदि परिवर्तन कर दिया जाए तो एक भी मौत ज़हरीली शराब से नही होगी यहां तक कि जहरीली शराब बनेगी ही नही। उन्होंने कहा कि जब विकल्प होगा तो जहरीली शराब का मार्केट खत्म हो जाएगा और शराब के नाम पर होने वाला क्राइम भी कम होगा। उन्होंने कहा कि पालिसी बदली जानी चाहिये और ये मेरा व्यक्तिगत मत है और मैं कांग्रेस में भी इस बात को रखूंगा और पार्टी का जब घोषणा पत्र बनेगा जिसमे हम इस तरह की नीतियां लाएंगे जो ओपन पॉलिसी होगी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur