क्या Scindia के रास्ते पर Pilot! राजस्थान कांग्रेस में मचा सियासी बवाल

भोपाल,  डेस्क रिपोर्ट। राजस्थान (rajasthan) में इन दिनों सियासी उथल-पुथल चरम पर है। एक तरफ जहां पायलट गुट (pilot camp) की मांग अशोक गहलोत (ashok gehlot) के लिए चुनौती बनी हुई है। वहीं दूसरी तरफ BSP से कांग्रेस (congress) में शामिल विधायक गहलोत सरकार के लिए सरदर्द बन गए हैं। इस बीच बसपा से कांग्रेस (congress) में शामिल हुए विधायक के साथ Pilot गुट के विधायकों की जुबानी जंग शुरू हो गई है। वहीं माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश के नक्शे कदम पर राजस्थान आगे बढ़ रहे हैं। इधर गहलोत सरकार सरकार बचाने और कैबिनेट विस्तार की कोशिश में लगी हुई है।

दरअसल इन दिनों सचिन पायलट (sachin pilot) दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। जहां वह शीर्ष नेतृत्व के बीच अपनी मांगों को लेकर दबाव बना रहे हैं। जबकि दूसरी तरफ BSP से कांग्रेस में शामिल हुए कुछ पूर्व विधायक खुलकर कैबिनेट में अपनी जगह सुनिश्चित करना चाहते हैं। इस बीच पार्टी आलाकमान का कहना है कि दोनों की मांगों को उचित रूप से पूरा किया जायेगा। इस मामले में बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए राजेंद्र गुड्डा का कहना है कि लगभग एक साल पहले सचिन पायलट कैंप के 19 विधायक ने कांग्रेस छोड़ दी थी। अगर 10 निर्दलीय और 6 बसपा विधायक नहीं होत तो राजस्थान सरकार अपनी पहली पुण्यतिथि की तैयारी कर रही होती।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi