जबलपुर: पुजारी की नृशंस हत्या, मंदिर के पास मिली रक्तरंजिश लाश, पुलिस जांच जारी

Kashish Trivedi
Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। बरेला थाना अंतर्गत ग्राम हिनौतिया में करीब 75 साल के एक रिटायर्ड वृद्ध कर्मचारी को देर रात हत्या कर दी गई है। ग्राम के शिवमंदिर स्थित मंच के पास धारदार हथियार से पुजारी को दनादन वार कर मौत के घाट उतार दिया गया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। गांव की सभी दुकानें बंद है और लोग घरों में दुबके हुए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बरेला पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम हिनौतिया निवासी अशोक मार्काे ने पुलिस को बताया कि उसके पिता गोपाल मार्को उम्र 70 वर्ष को देर रात कोई अज्ञात धारदार हथियार घोंपकर फरार हो गए। जिसकी वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक शिवमंदिर का पुजारी था और रोज पूजा-पाठ किया करता था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Read More: Sonu Sood की मदद से पहले ही जिंदगी की जंग हार गए Indore के सार्थक, कोरोना से हुई मौत

संदेहियों को लिया हिरासत में

सूत्रों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हत्या के बाद पुलिस परिजनों और ग्रामीणजनों के बयान दर्ज कर रही है। हत्यारे मृतक के परिचित ही बताए जा रहे है। लिहाजा पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है। लेकिन अभी तक हत्यारों का सुराग नहीं लग सका है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News