Rewa News : मध्य प्रदेश का रीवा जिला आए दिन मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। कभी यहां चोरी, तो कभी डकैती जैसे मामले सामने आते रहते हैं। हालांकि, पुलिस द्वारा ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई की जाती है। इसके बावजूद, इनके हौसले बुलंद नजर आते हैं। इन दिनों जिले में गांजे की अवैध तस्करी बढ़ रही है। इसके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है।
दरअसल, मामला चोरहटा थाना क्षेत्र का है। जब पुलिस ने ट्रक से बोलेरो में गांजा पलटी करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।
मुखबिर से मिली सूचना
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि रामकुई बायपास संजय ढाबा के पास अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए स्पेशल टीम का गठन किया गया और मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचकर छापेमार कार्रवाई की गई। यहां पुलिस ने घेराबंदी कर करीब 60 किलो गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत लगभग 9 लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं, मौके से 6 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है।
डीआईजी ने दी ये जानकारी
डीआईजी रीवा संभाग साकेत पांडेय ने बताया कि आरोपियों की पहचान सत्येंद्र सिंह, विजय सिंह, उत्तम सिंह पटेल, सौरभ सिंह, मयंक सिंह, लोकेश सिंह और हित सिंह के रूप में की गई है। जिनके पास से एक बोलेरो, एक ट्रक, 18 हजार से ज्यादा कैश और 7 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। साथ ही आरोपियों को कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। वहीं, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह गांजा लेकर छत्तीसगढ़ रायपुर से आए थे, जिसे वह रीवा और बनारस में सप्लाई करने वाले थे।