Shahdol News : मध्य प्रदेश का शहडोल जिला आए दिन मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। कभी यहां चोरी-डकैती के मामले सामने आते हैं, तो कभी शराब तस्करों का बोलबाला देखने को मिलता है। पुलिस द्वारा अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए लगातार अभियानें भी चलाई जाती है। इसके बावजूद, बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आते हैं।
इसी बीच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खेत से जमीन में दफन 2 टन से अधिक कोयला बरामद किया है। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
धनीपुर का मामला
दरअसल, मामला धनीपुर थाना क्षेत्र का है। जब पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी। जिसके आधार पर टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर छापेमार कार्रवाई की गई। इस दौरान 2 टन से अधिक कोयला बरामद किया गया है, जो कि जमीन से करीब 5 फीट की गहराई में छिपा कर रखा गया था। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
टीआई ने दी ये जानकारी
थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो ने बताया कि पिंटू सोनी अपने खेत में अवैध कोयले का भंडारण कर रहा था, जो बंडी गांव का रहने वाला है। जब यहां छापे मार कार्रवाई की गई, तो शुरुआत में कुछ भी नहीं मिला। लेकिन बारीकी से तलाश लेने पर जमीन में कोयला दफन मिला। आरोपी ने इस कारनामे को छुपाने के लिए कोयले को कपड़े से ढक कर उसके ऊपर मिट्टी डाल दी थी। केवल इतना ही नहीं, ऊपर से झाड़ियां भी लगा दी थी, ताकि किसी को शक ना हो।