जबलपुर से राहत भरी खबर, कोरोना संक्रमित एक और मरीज हुआ ठीक

जबलपुर।संदीप कुमार।
कोरोना वायरस संक्रमण को हराने के बाद आज जंग जीतकर पलक अपने घर जा रही है पलक अग्रवाल की करुणा वायरस पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद से उसे मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था जहाँ उसके माता-पिता भी कोरोना पॉजिटीव मरीज होने के चलते भर्ती थे।

दो दिन पहले माता-पिता और आज पलक ने भी कोरोना वायरस को हराया….
पलक अग्रवाल के पिता जेवलर्स संचालक मुकेश अग्रवाल और उनकी माँ को भी कोरोना पॉजिटीव रिपॉर्ट आने के बाद मेडिकल कालेज में भर्ती किया था जहाँ दो दिन पहले ठीक होने के पश्चात उनकी छुट्टी कर दी गई थी।इसी कड़ी में आज पलक अग्रवाल को भी ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया….
आईसोलेशन वार्ड से निकलने के बाद पलक के चेहरे में थी खुशी…..
करीब 17 दिनो से ज्यादा समय तक मेडिकल कालेज के आईसोलेशन वार्ड में रहने वाली पलक अग्रवाल की जब रिपोर्ट आज निगेटिव आई तो वह बहुत खुश थी।वार्ड से बाहर निकलने के बाद पलक ने कहा कि सरकारी अस्पताल मेडिकल कॉलेज में इतने दिनों तक जिस तरह से ईलाज हुआ है वो अविस्मरणीय है क्योंकि आम तौर पर सरकारी अस्पताल में ईलाज को लेकर हमेशा ही सवाल उठते है पर कोरोना वायरस से निपटने के लिए मेडिकल कॉलेज में वेंटिलेटर-आक्सीजन और हर उपकरण पर्याप्त मात्रा में थे यही वजह है कि लोग जल्द से जल्द ठीक भी हो रहे है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News