लंबे समय बाद हबीबगंज पहुंची जबलपुर- हबीबगंज जनशताब्दी

भोपाल।

2 महीने से ज्यादा समय से ट्रेनों के पहिए थमे हुए थे। लेकिन सोमवार को एक बार फिर 200 ट्रेने(train) पटरियों पर लौट आई है। भारतीय रेलवे(indian railway) ने शुरूआती स्टेज(stage) में 200 स्पेशल ट्रेने(special train) चलाई हैं। इसके बाद जुलाई(july) से ट्रेनों की आवाजाही को बढाया जाएगा। इन स्पेशल 200 ट्रेनों में से 48 ट्रेनें ऐसी हैं जो भोपाल मंडल से होकर गुजरेंगी। इसमें से 26 ट्रेनों के स्टोपेज भोपाल(bhopal) में हैं। इसी के ही साथ भोपाल से बनकर चलने वाली जबलपुर(jabalpur)-हबीबगंज(habibganj) जनशताब्दी एक्सप्रेस और हबीबगंज-निजामुद्दीन(nizammudin) भोपाल एक्सप्रेस(bhopal express) भी आज से शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी में आज पहली जनशताब्दी जबलपुर से चलकर सुबह 11 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंची। जहां लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग(thermal screening) की गई और उनकी पूरी डिटेल(detail) ली गई।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News