राजस्थान के BPMM के नेतृत्व में MP के “जय आदिवासी युवा शक्ति” ने भरी हुँकार

अलीराजपुर।यतेंद्रसिंह सोलंकी

राजस्थान के 50 से अधिक जिले,ब्लॉक,तहसील ओर मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिला झाबुआ,अलीराजपुर,रतलाम के कही ब्लॉक,तहसील,जिला मुख्यालय पर गुजरात के केवड़िया में हो रहे विस्थापन को लेकर आदिवासी समाज के कही संगठनों ने मिलकर एक स्वर में गुजरात और भारत सरकार को ज्ञापन के माध्यम से बड़े आंदोलन, आरपार की लड़ाई की चेतावनी दी है।

गुजरात के केवड़िया में गुजरात सरकार द्वारा पहले सारदार सरोवर बांध,उसके बाद सरदार पटेल के स्टेचू ओर अब उसके सोन्द्रयीकरण ओर बाहरी लोगों को आकर्षित करने के उद्देश्य से स्थानीय आदिवासियों को उनकी जमीनों से बेदखल किया जा रहा है। दुनियाभर में लॉक डाउन था लेकिन भारत के गुजरात राज्य सरकार ने इसी लॉक डाउन में आदिवासियों को जबरजस्ती,दबाव बनाकर घरों से उजाड़ा जा रहा है।

इसी के विरोध स्वरूप अब सम्पूर्ण भारत के आदिवासी एक हो रहे है और 8 जून को मध्यप्रदेश, गुजरात के कही जिले में एक साथ राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपालों के नाम ज्ञापन देकर भारत और गुजरात सरकार को आगे बढे आंदोलन की चेतावनी दी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News