भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के बेरोजगार युवाओं (unemployed youth) के लिए अच्छी खबर है। होशंगाबाद सिक्योरिटी पेपर मिल 9Hoshangabad Security Paper Mill) ने सुपरवाइजर (supervisior) सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए 12 फरवरी 2021 को नोटिफिकेशन (notification) जारी किया गया।
वहीं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 13 फरवरी से शुरू किया जा चुका है। इच्छुक अभ्यर्थी 12 मार्च तक सुपरवाइजर, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को SPM होशंगाबाद के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।
Read More: टिकट के दावेदार भाजपा के दो गुटों में पार्टी कार्यालय के नीचे विवाद, मारपीट, क्रॉस मुकदमा दर्ज
ज्ञात हो कि जिन पदों पर वैकेंसी निकली है। उसमें ड्राफ्टमैन, टेक्निकल सेफ्टी, एनवायरनमेंट, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ऑफिस अस्सिटेंट, जूनियर टाइम कीपर और जूनियर टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती निकाली गई है। वही सुपरवाइजर आदि पदों के लिए उम्मीदवारों का बीटेक, बीएससी इंजीनियरिंग होना आवश्यक है।
वहीं इन पदों पर उम्र सीमा 1 जनवरी 2021 तक न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष तय की गई है। उम्मीदवार 12 मार्च से पहले ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं। वही इन पदों के लिए परीक्षा लिखित माध्यम से ली जाएगी। परीक्षा के 7 से 10 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी इस लिंक पर भी क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं:-