टिकट के दावेदार भाजपा के दो गुटों में पार्टी कार्यालय के नीचे विवाद, मारपीट, क्रॉस मुकदमा दर्ज

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। नगरीय निकाय चुनावों की तारीखों का ऐलान भले ही अभी नहीं हुआ हो लेकिन टिकट के दावेदारों के बीच अभी से घमासान शुरू हो गया है। टिकट मांगने वाले पार्टी नेताओं का जुनून इतना बढ़ गया है कि वो अब विवाद और मारपीट तक पहुँच गया है।

चाल, चरित्र और चेहरे की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी में अब पहले जैसा अनुशासन खत्म होता जा रहा है। संगठन को परिवार की तरह एक माला में पिरोकर रखने वाली बातें पुरानी हो गई है। इसका ताजा प्रमाण मिला गुरुवार की रात भाजपा की एक बैठक के बाद। जिसमें युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत की बात पर दो गुट आपस में भिड़ गए। पहले पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष के सामने मुँहवाद हुआ फिर कार्यालय के नीचे मारपीट हो गई। घटना के बाद दोनों पक्ष पुलिस थाने पहुंचे। पुलिस ने दोनों की शिकायत पर क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi