कमलनाथ के बयान पर बवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीडी शर्मा का बड़ा हमला

vd sharma Scindia

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| उपचुनाव (Byelection) से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) के महिला मंत्री को लेकर दिए विवादित बयान पर मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) की सियासत में उबाल आ गया है| कमलनाथ ने मंच से इमरती देवी को आइटम की संज्ञा दे दी| उनके इस बयान पर भाजपा ने कडा विरोध किया है| राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा यह ये कमलनाथ की मानसिकता को दर्शाता है। ऐसे मगरूर नेता को सबक सिखाने का समय आ गया है|

बीजेपी नेता सिंधिया ने ट्वीट कर कमलनाथ के बयान पर हमला बोला है| उन्होंने लिखा-एक गरीब और मजदूर परिवार से आगे आईं दलित नेता इमरती देवी जी को आज डबरा में आइटम और जलेबी कहना अत्यंत निंदनीय और आपत्तिजनक है – ये कमलनाथ जी की मानसिकता को भी दर्शाता है। महिलाओं के साथ ही समूचे दलित समाज का अपमान करने वाले ऐसे मगरूर नेता को सबक सिखाने का समय आ गया है|

इधर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर बड़ा हमला बोला है| उन्होंने कहा जहाँ एक तरफ पूरा देश नवरात्री का पावन पर्व मना रहा है, नारी शक्ति की आराधना कर रहा है, वहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हमारी अनुसूचित जाति की बहन इमरती देवी जी के लिए अपमान जनक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं| इन उपचुनावों में प्रदेश की जनता उनका यह गुरुर जरूर तोड़ेगी!

 


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News