आदिवासियों को साधने कमलनाथ सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

भोपाल।
आगामी निकाय और उपचुनाव को देखते हुए प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने आदिवासियों को साधना शुरु कर दिया है।एक के बाद आदिवासियों को ध्यान में रख फैसले लिए जा रहे है। हाल ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने डिंडौरी में दौरा भी किया था और कई सौगात दी थी। अब कमलनाथ सरकार ने पर्यटन विभाग के होटलों के मेन्यू में शामिल कोदो-कुटकी के व्यंजन शामिल करने का फैसला लिया है।इसके पीछे सरकार का उद्देश्य आदिवासियों को आत्मनिर्भर बनाने और कम पानी वाली फसलों को प्रोत्साहित करना है।

मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कोदो-कुटकी के उत्पादन को दोगुना करने और इसके उपार्जन के साथ ही उत्पादों की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग के होटलों में कोदो-कुटकी से बने व्यंजनों को मेन्यू में शामिल करने तथा उनके बिक्री केन्द्र भी अनिवार्य रूप से स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। नाथ ने कहा कि कोदो-कुटकी, ज्वार-बाजरा एवं मक्का ऐसी फसलें हैं, जो ज्यादातर आदिवासी इलाकों में होती हैं और जिसका जरूरत के मुताबिक आदिवासी उत्पादन करते हैं। कोदो-कुटकी के उपार्जन की भी नीति बनाई जाए।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News