राज्यपाल से मिले कमलनाथ, कहा- “साबित करेंगे बहुमत, संविधान सम्मत हर बात पर राज़ी”

भोपाल। भोपाल की सियासी खींचतान के बीच सोमवार रात मुख्यमंत्री कमलनाथ करीब 8:30 बजे मुख्यमंत्री कमलनाथ राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे। राज्यपाल से मिलने के बाद कमलनाथ ने कहा कि मैंने अभी राज्यपाल महोदय से वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा की है साथ ही बजट सत्र में उनके अभिभाषण पर उन्हें धन्यवाद अर्पित किया है। सीएम ने कहा कि मैंने राज्यपाल से कहा है कि संविधान के दायरे व नियम प्रक्रिया के तहत हम हर चीज में राजी हैं। भाजपा बार-बार कहती है कि हमारे पास बहुमत नहीं है, फ्लोर टेस्ट की माँग करती है तो हमने उन्हें कहा था कि उन्हें अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहिए। अब आज वो अविश्वास प्रस्ताव लाये हैं तो हम अपना बहुमत साबित करेंगे।

सीएम ने कहा कि बीजेपी ने जो उनके 16 विधायकों को बंदी बनाकर रखा है उन्हें भी सामने लाना चाहिए ,उन्हें स्वतंत्र करना चाहिए। उन्होने कहा कि बहुमत को लेकर कोई कुछ भी कहे ,हमारे पास आज बहुमत है और हम उसे साबित भी करेंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News