कर्मचारियों को मिलेगी राहत, TA क्लेम पर बड़ा फैसला, हफ्ते में 5 की जगह 4 दिन करने होंगे काम!

Chhattisgarh Government employees

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कर्मचारियों (employees) के लिए बड़ी खबर है। मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। जिसमें रिटायरमेंट (retirement) पर TA क्लेम (TA Claim) आवेदन की समय सीमा को बढ़ाया गया है। अब कर्मचारी 60 दिन की बजाए 180 दिनों के भीतर अपना ट्रेवलिंग अलाउंस क्लेम (Traveling Allowance Claim) कर सकेंगे।

दरअसल केंद्रीय कर्मचारियों के टूर, ट्रेनिंग पर टीए क्लेम के लिए समय सीमा 60 दिन ही तय की गई है। मामले में वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग का कहना है कि रिटायरमेंट के बाद फिल्म करने के लिए समय सीमा काफी बंधी हुई थी। जिसके बाद कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इसलिए इन नियमों में संशोधन किए गए हैं। अब कर्मचारी अपनी यात्रा के 6 महीने तक यात्रा खर्च के लिए क्लेम कर सकेंगे। जब की यात्रा खत्म होने के बाद के दिन से दिनों की गिनती शुरू होगी। वही यह बदला नियम 15 जून से मान्य किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi