भिंड।
कोरोना की वजह से शुरू हुए लॉक डाउन के बीच प्रदेश में अपराधिक गतिविधियों में वृद्धि हुई है। जहां एमपी के भिंड जिले से एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। चोरी भिंड जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम से लाखों की चोरी हुई है। पुलिस के मुताबिक लगभग 30 लाख की चोरी की गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
दरअसल रविवार देर रात जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम में चोरों ने मंदिर के दरवाजे के ताले तोड़कर तिजोरी से लगभग 30 लाख रुपए नगद की चोरी की है।वहीं चोर अन्य सोने व चांदी के आभूषण भी चुराकर ले गए हैं। मैं इसके अलावा चोरों ने मंदिर की दानपेटी हो फिर भी ताले तोड़कर नगदी चुराए हैं।
इधर मंदिर में जांच करने पहुंचे एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि लगभग 30 लाख रुपए नगद की चोरी के साथ साथ सोने चांदी के आभूषण की चोरी की गई है। वहीं पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।