कोरोना काल में निजी अस्पतालों की मनमानी के खिलाफ वकीलों ने खोला मोर्चा

Atul Saxena
Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर (Jabalpur) सहित पूरे मध्यप्रदेश (MP) में निजी अस्पतालों (Private Hospitals) की मनमानी के खिलाफ अब अधिवक्ताओं (Lawyers) ने मोर्चा खोल दिया है।  निजी अस्पतालों  (Private Hospitals) की जबरन वसूली और लापरवाही के खिलाफ अधिवक्ता (Lawyers) एकजुट हो गए हैं और इनका साथ दिया है हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने।  जबलपुर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष रमन पटेल के निर्देश पर निजी अस्पतालों (Private Hospitals) पर लगाम लगाने के लिए 180 वकीलों (Lawyers) की टीम बनाई गई है जो अब पुलिस-प्रशासन की मदद लेकर उन निजी अस्पतालों (Private Hospitals) का निरीक्षण करेगी जहाँ निजी अस्पतालों (Privet Hospitals) की लापरवाही के कारण मरीजों की मौत हो रही है।

कोरोना महामारी में आदमी परेशान है, वो दहशत में है। परिजन को बचाने के लिए वो ना अपनी जान की परवाह कर रहा है और ना ही जीवन भर की खून पसीने की गाढ़ी कमाई को भी बिना सोचे समझे लुटा रहा है और उसकी इस मज़बूरी और लाचारी का फायदा उठा रहे है प्रदेश के कई निजी अस्पताल (Private Hospitals), जो लाखों का बिल लेने के बाद भी इंसान की जान नहीं बचा पा रहे। लेकिन ऐसे निजी अस्पतालों (Private Hospitals) के खिलाफ अधिवक्ता लामबंद हो गए हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....