भोपाल।
मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश के हितों के लिए एक बड़ा निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री चौहान ने शनिवार को निर्णय लेते हुए बताया कि अब विधायक अपने विधायक निधि का उपयोग अपने क्षेत्रों के लोगों की समस्याएं सुलझाने में कर सकते हैं। प्रदेश के 12 जिले कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में उस जिले को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री चौहान ने शनिवार को बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि सभी क्षेत्रों के विधायक अपनी विधायक निधि के उपयोग अपने-अपने क्षेत्रों के लोगों की समस्याओं पर खर्च कर सकते हैं।प्रदेश को पूरी तरह से लॉकडाउन करने के बाद प्रदेश की जनता त्रस्त है। ऐसे में अगर विधायक अपनी विधायक निधि का उपयोग अपने-अपने क्षेत्रों के विकास के लिए करते हैं। तो इससे जनता को काफी राहत मिल सकती है। वहीं शुक्रवार को चौहान ने सख्ती के साथ निर्णय लेते हुए कहा था कि किसी भी सूरत में किसी के द्वारा संक्रमण छिपाने की जानकारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। वहीं कुछ लोग मानने को तैयार नहीं हैं, तबलीगी जमात के लोगों ने संक्रमण की जानकारी छुपाई, उससे प्रदेश के कई जिलों में संक्रमण फैल गया।दूसरों के जीवन से खेलने की अनुमति किसी को नहीं है, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।