रीवा।अखिल त्रिपाठी।
पुलिस प्रशासन द्वारा बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद लोग लॉक डाउन का उचित तरीके से पालन नहीं कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा कई तरह के सख्त निर्देश एवं कार्यवाही करने के बाद भी लगातार लॉक डाउन का उल्लंघन किया जा रहा है। जिसके बीच अब रीवा पुलिस ने इससे निपटने का एक अनोखा तरीका ढूंढा है।
अब लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगो की पुलिस प्रशासन द्वारा आरती उतारी जाएगी। साथ ही उन लोगों के तिलक लगाया जाएगा और नारियल लेकर माला पहनाई जाएगी। जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं।
वहीं रीवा जिले में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों का आज से फूल माला व तिलक से स्वागत किया जाए। दरअसल यह इसलिए किया गया कि प्रशासन के हजार कोशिशों के बावजूद भी लोग सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं। यह कार्यवाही पूरे जिले में एक साथ शुरू की गई है। शायद लोगों को पुलिस की इस पहल से कुछ समझ आए और लोग अपनी व अपने परिवार एवं समाज के प्रति जिम्मेदारी समझे। इस दौरान रीवा पुलिस अधीक्षक आबिद खान एवं एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा व डीएसपी यातायात मनोज वर्मा द्वारा लोगों की फूल माला देकर आरती उतारी गई और टीका लगाया।