अब इतने दिनों तक के लिए बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन

नई दिल्ली।

देशभर के मुख्यमंत्रियों (chief ministers) व स्वास्थ्य मंत्रियों (health ministers) के साथ होने वाली बैठक में आज प्रधानमंत्री (prime minister) नरेंद्र मोदी (narendra modi) कुछ बड़े निर्देश (big instruction) जारी कर सकते हैं ।इसी सप्ताह (this week) 3 मई को लॉक डाउन (lock down) की फेस टू (face two) की अवधि समाप्त हो रही है। इस बात की पूरी उम्मीद है कि इससे करीब एक सप्ताह के लिए और बढ़ाया जा सकता है यानी लॉक डाउन 11 मई तक जारी रह सकता है।

दरअसल जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले जनता कर्फ्यू और उसके बाद लॉक डाउन फेस वन व फेस टू के माध्यम से कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगाने में सफलता प्राप्त की है उसके आशातीत परिणामों को देखकर यह निर्णय लिया जा सकता है ।सरकार यह निर्णय पहले ही ले चुकी है कि हॉटस्पॉट को छोड़कर बाकी सब जगह पर प्रोटोकॉल का पालन करते हुए काफी आवश्यक दुकानें खोली जा सकती है। राज्यों को रोजगार मूलक कार्य शुरू करने के लिए व निर्माण कार्यों के लिए भी कह दिया गया है ।साथ ही साथ यह भी निर्देश दिए गए हैं कि इन सब में सोशल डिस्टेंसिंग का विधिवत पालन किया जाए ।अब इस बात की पूरी उम्मीद है कि लॉक डाउन करीब एक सप्ताह तक के लिए और बढ़ाया जाए।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News