LIC शेयर : LIC शेयर : पहले ही दिन इन्वेस्टर्स को नुकसान, 949 रुपये के मुकाबले एलआईसी का बीएसई पर 867 रुपये पर स्टॉक डेब्यू

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा प्रदान करने वाली कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की शेयर बाजार में शुरुआत अच्छी नहीं रही। महीनों के संघर्ष के बाद शेयर बाजार में आज लिस्ट हुई एलआईसी का शेयर बीएसई (BSE) पर 8.62 फीसदी के भारी-भरकम डिस्काउंट पर सेटल हुआ। पिछले सप्ताह इसकी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश को लगभग तीन बार सब्सक्राइब किए जाने के बाद इसमें लगभग 9.4 प्रतिशत की गिरावट आई।

शेयर बीएसई (BSE) पर 949 रुपये के निर्गम मूल्य (issue price) के मुकाबले 867.20 रुपये पर खुला और शेयर ने 886.80 रुपये के उच्च स्तर जबकि 860.10 के निम्न स्तर को छुआ। सुबह 10.05 बजे, बीएसई पर शेयर 883.40 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो इसके निर्गम मूल्य (issue price) 949 रुपये प्रति शेयर से 7 प्रतिशत कम था। भारत का बेंचमार्क सेंसेक्स 0.62% बढ़कर 53224 अंक पर पहुंच गया।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj