Madhya Pradesh : कांग्रेस मे शामिल होते ही कारोबारी बना माफिया, 10 हजार का ईनाम घोषित

छतरपुर, संजय अवस्थी। मध्यप्रदेश उपचुनाव (Madhya Pradesh By-election) की सियासी सरगर्मियों के बीच छतरपुर जिले (Chhatarpur District) से बड़ी खबर मिल रही है। कांग्रेस नेता (Congress Leader) और रेत कारोबारी चरण सिंह यादव (Sand trader Charan Singh Yadav) पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया है।

खास बात ये है कि हाल ही में 28 अक्टूबर को बड़ामलहरा विधानसभा सीट (Badmalhra Assembly Seat) में हुई पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) की सभा मे यादव  शामिल हुए थे। वे मंच पर कमलनाथ के साथ खडे थे। यह इनाम छतरपुर एसपी सचिन शर्मा (Chhatarpur SP Sachin Sharma) ने घोषित किया है। यादव पर पुलिस ने देर मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा, बलवा सहित विभिन्न धाराओ में भगवा थाना में मामला दर्ज किया है। इसके बाद आज शुक्रवार सुबह एसपी ने इनाम घोषित कर दिया ।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)