सिंधिया की पहल, कोरोना के खिलाफ जंग में दिया बड़ा योगदान

भोपाल। देशभर में फैले कोरोना संक्रमण(Corona infection) के बीच अब मध्यप्रदेश में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया(Rajya Sabha MP Jyotiraditya Scindia) ने कोविड19(covid19) की लड़ाई में बड़ा योगदान दिया है। बीजेपी नेता सिंधिया ने गुरुवार को अपना प्लाज्मा डोनेट(plasma donate) किया। इसकी जानकारी खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) ने अपने ट्वीट(tweet) के माध्यम से दी है। अपना प्लाज्मा डोनेट करने के बाद सिंधिया ने कहा कि देशवासियों की जान की सुरक्षा सभी का दायित्व है।

दरअसल गुरुवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भोपाल में कोरोना से लड़ाई में अपना बड़ा योगदान देते हुए अपना प्लाज्मा डोनेट किया है। ट्विटर पर अपनी एक फोटो पोस्ट करते हुए सिंधिया ने लोगों के साथ इस जानकारी को साझा किया है। अपनी फोटो को सांझा करते हुए सिंधिया ने लिखा है कि संक्रमण का सामना कर चुके और इससे जीत चुके हजारों नागरिकों को आगे आना चाहिए और अपना प्लाज्मा डोनेट कर अन्य संक्रमित के इलाज में मदद करनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि देशवासियों की जान की सुरक्षा करना सभी का दायित्व है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News