सिंगरौली, राघवेन्द्र सिंह गहरवार मोरवा पुलिस की बड़ी कार्यवाही भुट्टे व अरहर के पौधों के बीच 43 किलो हरे गांजे के पेड़ के साथ भूमि मालिक गिरफ्तार।आपको बता दें कि सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह के निर्देशन में एसडीओपी मोरवा के मार्गदर्शन में एक बार फिर सिंगरौली जिले के सिंघम मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने नशे के खिलाफ अपराध पर अंकुश लगाते हुए बड़ी कार्यवाही करते हुए एमपी यूपी बॉर्डर पर दुल्ला पाथर के समीप भुट्टा व अरहर के खेत मे गांजा के 21 हरे पेड़ बरामद हुए। जिनका कुल वजन 42 किलो 800 ग्राम है। पेड़ की लंबाई करीबन 6 फीट से 14 फीट तक है ।गांजे की कुल कीमत तकरीबन 6 लाख रुपये बताई जा रही है।
दिनांक 18.09.2020 को देर शाम मोरवा थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि मध्यप्रदेश उत्तरप्रदेश के बॉर्डर पर दुल्ला पाथर गांव के पहाड़ी के पास एक व्यक्ति ने अपने खेत मे गांजे के पेड़ लगाए लगाए हुए है। जिसके बाद मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर स्वयं टीम का नेतृत्व करते हुए उक्त जगह पर पहुंच कर खेत में लहलहाते हुए हरे गांजे के पेड़ो को अपने कब्जे में लेते हुए अस्मूदीन दीन उर्फ बहादुर पिता सलीमुद्दीन निवास दुल्लापाथर को गिरफ्तार कर अपराध क्र 435/2020 धारा 8,20(A) NDPS एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। आरोपी उत्तरप्रदेश दुद्धी का मूलनिवासी है। जो दुल्लापाथर में आकर झोपड़ीनुमा घर बनाकर रहता था व सरकारी जमीन में खेती कर रहा था। जो पहाड़ी के नीचे जंगल काटकर बनाया था।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी,उप निरीक्षक रूपा अग्निहोत्री,विनय शुक्ला,सहायक उपनिरीक्षक साहब लाल सिंह,प्रधान आरक्षक संतोष सिंह,अरविन्द चौबे,डी.एन.सिंह,आरक्षक संजय सिंह परिहार व सैनिक साहब लाल सिंह की सराहनीय भूमिका रही।