खंडवा, सुशील विधानी। जीआरपी थाना प्रभारी बबीता कठेरिया की सक्रियता के कारण एक नाबालिग बालिका के साथ गंभीर घटना घटित होने से बची। नाबालिग बालिका बबली(परिवर्तित नाम) खंडवा रेलवे स्टेशन पर घूम रही थी।
जहाँ आरक्षक अजय बाघेल ने बालिका को परेशान देखकर उससे पूछताछ की गई।
आरक्षक ने तुरंत थाना प्रभारी महोदय को अवगत कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी बबीता कठेरिया तुरंत रेलवे स्टेशन पहुंची। नाबालिक बच्ची को थाने ले जाया गया, थाना प्रभारी महोदय द्वारा स्नेह के साथ बच्ची से बातचीत की गई। जहां बच्ची द्वारा बताया गया कि वह छेगांव माखन, खंडवा की रहने वाली हैं। उसने बताया कि उसके घर में निरंतर झगड़े से परेशान होकर घरवालों को बिना बताए। वह भोपाल जाने के लिए खंडवा रेलवे स्टेशन आई थी। वह भोपाल में अपने चाचा चाची के साथ रहकर काम करती हैं।
थाना प्रभारी द्वारा चाइल्ड लाइन खंडवा से संपर्क कर, नाबालिग बालिका का मेडिकल परीक्षण कराकर चाइल्ड लाइन खंडवा की काउंसलर श्रीमती पूजा मौर्य, कोआर्डिनेटर दीपक लाढ, एवम टीम मेंबर को सुपुर्द किया गया। उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी बबीता कठेरिया, आरक्षक 599 अजय बघेल, महिला आरक्षक संध्या पटसारिया मौजूद रहे।।