मंदसौर: दो नए मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, अबतक 50 स्वस्थ होकर लौटे घर

mp corona

मंदसौर।तरुण राठौर

जहां पर कोरोना का कहर लगातार जारी है। जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। किन्तु कोरोना वारियर्स के अथक प्रयासों की वजह से कोरोना पॉजेटिव से जंग जीतने वाले मरीजों की संख्या में दुगनी रफ्तार में इजाफा हुआ है। अब तक 50 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। जो जिलेवासियो सहित प्रशासन के लिए हर्ष का विषय है। किन्तु एक्टिव केस की संख्या मात्र 29 ही रह गई थी। लेकिन आज शाम को आई रिपोर्ट में 2 नए पॉजेटिव आए है। लिहाजा कोरोना पॉजिटव की संख्या 85 से बढ़कर 87 हो गई है। जिससे एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। वहीं ग्राम सोनगरी नया कन्टेंटमेंट क्षेत्र बना है। जिससे प्रशासन ने सील कर लिया है।

सीएमएचओ डॉ.महेश मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि आज रतलाम से 11 कोरोना सेम्पल की रिपोर्ट आई है। इसमें से 8 सेम्पल नेगेटिव है, 1 सेम्पल रिजेक्ट हुआ है और 2 नई पॉजेटिव रिपोर्ट है। इन दो पॉजेटिव रिपोर्ट में से एक गुदरी का है तो एक पॉजेटिव अब नये क्षेत्र ग्राम सोनगरी का है। इन 2 पॉजेटिव के साथ मंदसौर में एक्टिव केस की संख्या 31 हो गई है, 50 संक्रमित मरीज ठीक होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके है तथा 6 की मौत हो चुकी है कुल आंकड़ा 87 है।

सोनगरी बना नया कन्टेंमेंट एरिया

अभी तक जो नए कोरोना पॉजेटिव आ रहे थे वह सब गुदरी के ही आ रहे थे। जिससे वो क्षेत्र हॉटस्पॉट में तब्दील हो चुका है। लेकिन आज आई रिपोर्ट में एक पॉजेटिव ग्राम सोनगरी का निकल गया है। ग्राम सोनगरी को प्रशासन ने सील कर दिया है वहीं बताया जा रहा है कि सोनगिरी वाले पॉजेटिव का एक घर नयापुरा रोड़ मंदसौर में भी है इस कारण नयापुरा रोड़ पर मस्जिद के पास तथा मस्जिद के पीछे के एरिये को कन्टेंमेंट झोन में तब्दील किया जा रहा है। बताते है कि सुरक्षा के लिहाज से नयापुरा मस्जिद के पास और पीछे के एरिये को कन्टेंमेंट झोन बनाया जा रहा है।

अचानक से हुए गांवों के रास्ते सील

मंदसौर तहसीलदार नारायण नांदेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदसौर जिले की बॉर्डर के समीप लगने वाले राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या एकाएक बढ़ना प्रारंभ हो गई है और मंदसौर के समीप लगने वाले प्रतापगढ़ जिले के अरनोद क्षेत्र में पॉजेटिव मिले है इसको देखते हुए मंदसौर एवं दलौदा तहसील के सभी रास्तों को सील कर दिया गया है ताकि वहां से कोई भी व्यक्ति मंदसौर शहर रेड जोन में नहीं आ सके।

इसके साथ ही प्रतापगढ़ एवं बांसवाड़ा से आने वाले सभी रास्तों को भी सील कर दिया गया है। दलौदा तहसील के ग्राम नांदवेल, भाऊगढ़, मऊखेड़ी, पीपलखेड़ी, नंदावता थाना भाऊगढ़ के रास्तों को सील किया गया है तथा मंदसौर तहसील के व्हायडी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रतापगढ़ रोड, राजपुरिया नाका, जमालपुरा नोगावा, रिंदवन, रेवास देवड़ा, करौली क्षेत्र के रास्तों को भी सील किया गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News