टीकमगढ़।आमिर खान।
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल कार्यालय टीकमगढ़ में आज शाम 4 बजे मध्यप्रदेश जन संवाद कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे। मोदी 2 कार्यकाल का प्रथम वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे देश में बड़ी-बड़ी वर्चुअल रैली के आयोजन किए जा रहे हैं।
इसी श्रंखला में मध्यप्रदेश में एक लाख से अधिक भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजनों ने इस रैली में सहभाग कर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी के संवाद को सुना। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल, जिलाध्यक्ष अमित नुना, अभिषेक खरे , बृजकिशोर तिवारी, जीतू सेन, मुन्ना साहू, प्रफुल्ल द्विवेदी, पूनम अग्रवाल, अनीश खान, आशीष तिवारी, सुनील खटीक, बाल किशन विश्वकर्मा, रितेश भदौरा, विभा श्रीवास्तव, रोहित खटीक, रोहित बैसाखीया, शिवचरण उटमालिया सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।