JAH में बदइंतजामी और गंदगी पर भड़के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग, लगाई कड़ी फटकार

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने ग्वालियर में जयारोग्य अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सख्त तेवर दिखाए। वे जगह जगह गन्दगी देखकर भड़क गए।  जब उन्हें इलाज के लिए भटकते बुजुर्ग और बच्चों के परिजन दिखाई दिए तो उन्होंने डीन, अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों की जमकर क्लास ली। उन्होंने कहा कि जब मेरे सामने ये हाल है तो पीछे क्या होता होगा ?

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) शनिवार को ग्वालियर के दौरे पर थे उन्होंने जयारोग्य अस्पताल समूह के अस्पतालों का निरीक्षण किया। मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) जब कार्डियोलॉजी अस्पताल के बाहर पहंचे तो उन्हें एक बुजुर्ग महिला स्ट्रेचर पर दिखाई दी।  महिला के साथ मौजूद उसके बेटे से मंत्री ने जब कारण पूछा तो उसने कहा कि चार दिन से ECO के लिए चक्कर लगा रहे हैं। जब उससे इलाज का पर्चा माँगा तो अटेंडर के पास एक सादा कागज  मिला जिसपर ना डॉक्टर का नाम था ना ही सील। ये देखकर मंत्री ने डॉक्टर्स को जमकर फटकार लगाई।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....