Lok Sabha Election 2024: प्रियंका गांधी आज प्रधानमंत्री के गृह प्रदेश गुजरात पहुंचीं, उन्होंने वहां पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा राहुल गांधी को शहजादा कहने और कांग्रेस पर भैंस चुरा लेने, मंगलसूत्र छीन लेने जैसे आरोपों पर करार प्रहार किया, प्रियंका ने किसान आंदोलन, तीन कृषि कानून और पीएम मोदी की अमीरों से मित्रता पर भी हमला बोला।
जैसे जैसे लोकसभा चुनाव में मतदान के चरण खत्म होते जा रहे हैं वार और पलटवार का सिलसिला ज्यादा तेज होता जा रहा है, गुजरात के बनासकांठा पहुंची प्रियंका गांधी ने एक बार फिर भाजपा, पीएम मोदी और उनकी सरकार को आड़े हाथ लिया, उन्होंने 10 साल की मोदी सरकार को पूरी तरह फेल बताया, प्रियंका ने कहा कि मोदी राज ने देश को बेरोजगारी दी, महंगाई दी, गरीबों को कष्ट दिया और सबसे बड़ा काम लगातार झूठ बोलकर देहस की जनता को गुमराह किया।
प्रियंका ने पीएम मोदी को कहा शहंशाह, बोली शहजादा 4000 किलोमीटर पैदल चला है
प्रियंका गांधी ने आज पहली बार राहुल गांधी की शहजादा कहने पर आपत्ति जताई, उन्होंने कहा कि PM मोदी मेरे भाई को शहजादा बोलते हैं। मैं बताना चाहती हूं कि ये शहजादे 4,000 किलोमीटर पैदल चले हैं, कन्याकुमारी से कश्मीर तक आप लोगों की समस्याओं को जानने चले हैं, देश के लोगों से मिले और उनसे पूछा कि आपके जीवन में क्या समस्याएं हैं? एक तरफ आपके शहंशाह नरेंद्र मोदी जी महलों में रहते हैं।
पीएम के चेहरे पर धूल के एक कण नहीं, वो कैसे आपको मजबूरी समझेंगे
आपने टीवी पर उनका चेहरा देखा होगा एकदम सफ़ेद धूल का एक दाग नहीं मिलेगा, एक बाल भी इधर से उधर नहीं होगा, वह कैसे किसानों, महिलाओं की मजबूरी समझ पाएंगे? हर सामान महंगा है . सब पर जीएसटी लगा रखी है, नरेंद्र मोदी सत्ता से घिरे हुए हैं। उनके आस-पास के लोग उनसे डरते हैं। उनको कोई कुछ नहीं कहता है। अगर कोई आवाज उठा भी ले, तो उस आवाज को दबाने की कोशिश है।
हमने 55 में किसकी भैंस चुराई, किसका मंगलसूत्र छीना?
प्रधानमंत्री आपके सामने झूठ तो बहुत बोलते हैं, लेकिन अब फिजूल की बातें करने लगे हैं। प्रधानमंत्री कहते हैं कि अगर आपके पास दो भैंसे हैं, तो कांग्रेस एक भैंस चुरा लेगी, 55 साल देश में कांग्रेस की सरकार रही है, जरा बताइए हमने किसकी भैंस चुराई, हमने किसी के गहने चुराए, किसके मंगलसूत्र पर आंच आने दी।
प्रियंका बोली – उन्हें आपसे प्यार नहीं इसलिए गुजरात छोड़कर वाराणसी चले गए चुनाव लड़ने
प्रियंका ने राहुल गांधी के अमेठी की जगह रायबरेली से चुनाव लड़ने पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी गुजरात की जनता को अब नहीं पहचानते हैं, वे आप लोगों से कट गए है आपको भूल गए हैं। अगर वह गुजरात की जनता से कटे नहीं होते, तो यहां से चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे हैं, वाराणसी क्यों चले गए? क्योंकि मोदी जी का आपसे जो फायदा निकलना था, उन्होंने निकाल लिया। आपने मुख्यमंत्री बनाया, मान सम्मान मिला, अब प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी गुजरात की जनता को भूल चुके हैं।
PM मोदी मेरे भाई को शहजादा बोलते हैं।
मैं बताना चाहती हूं कि मेरे भाई 4,000 किमी. पैदल चले, देश के लोगों से मिले और उनसे पूछा कि आपके जीवन में क्या समस्याएं हैं?
एक तरफ शहंशाह नरेंद्र मोदी जी महलों में रहते हैं। वह किसानों, महिलाओं की मजबूरी कैसे समझ पाएंगे?
नरेंद्र मोदी सत्ता… pic.twitter.com/OGoeVvgrMl
— Congress (@INCIndia) May 4, 2024
प्रधानमंत्री आपके सामने झूठ तो बहुत बोलते हैं, लेकिन अब फिजूल की बातें करने लगे हैं।
प्रधानमंत्री कहते हैं कि अगर आपके पास दो भैंसे हैं, तो कांग्रेस एक भैंस चुरा लेगी!
55 साल देश में कांग्रेस की सरकार रही है। जरा बताइए हमने किसकी भैंस चुराई, हमने किसके मंगलसूत्र पर आंच आने दी।… pic.twitter.com/32db9n8QrI
— Congress (@INCIndia) May 4, 2024
PM मोदी गुजरात की जनता को अब नहीं पहचानते हैं।
अगर वह गुजरात की जनता से कटे नहीं होते, तो यहां से चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे हैं।
क्योंकि मोदी जी का आपसे जो फायदा निकलना था, उन्होंने अपना फायदा निकाल लिया।
प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी गुजरात की जनता को भूल चुके हैं।
— Congress (@INCIndia) May 4, 2024