केक फैक्ट्री में नाबालिगों से करवाई जा रही थी मजदूरी, 17 किशोर मुक्त कराए गए

जबलपुर, संदीप कुमार। श्रम विभाग और चाइल्ड केयर के साथ मिलकर गोराबाजार पुलिस ने ब्रेड फैक्ट्री में काम कर रहे 17 नाबालिगों को न सिर्फ आजाद करवाया है बल्कि फैक्ट्री मालिक के ऊपर कार्यवाही भी की है। बताया जा रहा है कि काम कर रहे नाबालिक बच्चे बिहार-उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं और उनका एक रिश्तेदार काम करने के लिए उन्हें जबलपुर लाया था।

सूचना पर दबिश दी तो हैरान रह गए
तिलहरी स्थित ओवन क्लासिक फैक्ट्री में श्रम विभाग की टीम ने जब संयुक्त रूप से छापा मार कार्यवाही की तो वहाँ से 17 नाबालिग फैक्ट्री में काम करते हुए मिले, यह बच्चे उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बच्चों से ब्रेड और केक बनवाए जा रहे थे। श्रम विभाग ने आरोपी संचालक और मैनेजर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है, साथ ही फर्जीबाड़े की जाँच करने श्रम विभाग दस्तावेज भी खंगाल रहा है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।