MP Breaking News
Sun, Dec 14, 2025

सीहोर व्यपारियो की मांग का निराकरण विधायक सुदेश राय ने किया

सीहोर व्यपारियो की मांग का निराकरण विधायक सुदेश राय ने किया

 

सीहोर/अनुराग शर्मा

सीहोर (Sehore) लॉक डाउन के चलते बंद कर्षि उपज मंडी को विधायक सुदेश राय ने आज चालू करवाया, बंद पड़ी कर्षि मंडी की वजह से किसान व्यपारी के साथ साथ हम्माल ओर तुलावटी भी परेशान थे। व्यपारी वर्ग ने विगत दिनों विधायक सुदेश राय के समाने मंडी चालू करने की मांग रखी इस पर ततपरता पूर्वक कार्यवाही करते हुए विधायक सुदेश राय (Sudesh Rai) ने कलेक्टर से चर्चा कर मंडी का कार्य सुचारू रूप से आरम्भ करने के निर्देश दिए। आज गल्ला मंडी पहुचकर विधायक सुदेश राय (Sudesh Rai) तहसीलदार व्यपारी संघ और तुलावटी संघ और साथ ही किसान प्रतिनिधियों के बीच चर्चा कर कल से मंडी का कार्य पूर्व की भांति सुचारू रूप से करने पर सहमति बनाई हैं, वहीं इस दौरान विधायक सुदेश राय ने निर्देश देते हुए कहा कि मंडी में कामकाज के दौरान लॉक डाउन के नियमो का पालन किया जाए साथ ही सोशल डिस्टन्सिंग का पालन हो और मैडिकल टीम की मौजूदगी भी हो।