डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में हुए उपचुनाव में एक लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है।राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार फिलहाल डाक मतपत्रों की गिनती चल रही है, इसके बाद ईवीएम खोली जाएंगी,खंडवा लोकसभा के साथ ही पृथ्वीपुर, जोबट व रैगांव विधानसभा सीट पर 30 नंवबर को मतदान हुआ था।
खंडवा लोकसभा उपचुनाव : सबसे ज्यादा बेसब्री से इसी सीट के परिणाम का इंतजार
राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के मुताबिक जोबट विधानसभा सीट का परिणाम सबसे पहले आएगा। यहां 23 जबकि पृथ्वीपुर में 22 और रैगांव में 30 राउंड की काउंटिंग होगी। खंडवा लोकसभा के लिए 8 विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान की गणना संबंधित जिला मुख्यालय में होगी। चारों सीटों में जोबट सीट पर सबसे कम 6 उम्मीदवार मैदान में हैं।