MP: MSP पर गेहूं खरीदी से पहले बड़ी संख्या में पहुँच रहे आवक, किसानों को मिल रहे बेहतर दाम

मध्य प्रदेश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी (wheat on support price) 22 मार्च से शुरू होगी। जिसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है। साथ ही बड़ी संख्या में मंडियों (mandis) में गेहूं की आवक पहुंच रहे हैं।  इसके अलावा किसानों (farmers) को इसके दाम भी बेहतर मिल रहे हैं।

दरअसल राजधानी के करोंद मंडी (karond mandi) की बात करें तो प्रतिदिन 4000 क्विंटल से अधिक की गेहूं बिक्री के लिए आवक पहुंच रहे हैं। इधर व्यापारी द्वारा उम्मीद जताई गई है कि समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में भी आवक की स्थिति इसी तरह बनी रहेगी। जानकारी की माने तो करोंद मंडी में अब तक 21 हजार 301 क्विंटल तक आवक पहुंच चुके हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi