भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) ने एक बार फिर विद्यार्थियों को बड़ा अवसर दिया है। दरअसल 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा (10th-12th Board Exam) के ऑनलाइन फॉर्म (online form) भरने से चूकने वाले छात्र को एक और मौका दिया गया है। विद्यार्थी परीक्षा शुरू होने से 1 माह पहले तक विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। इतना ही नहीं माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इसके लिए लगने वाली विलंब शुल्क (late fine) में भी कटौती की है।
दरअसल परीक्षा फॉर्म भरने के लिए लगने वाली विलंब शुल्क को तीन श्रेणी में रखा गया है। जिसके मुताबिक 20 फरवरी तक ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले विद्यार्थियों को विलंब शुल्क 2000 रुपए लगेंगे। इसके बाद 10 मार्च तक 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले विद्यार्थियों को विलंब शुल्क 5000 रुपए देना होगा। जबकि 29 मार्च तक 10000 रुपए के साथ विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे।
इसके साथ ही साथ भरे गए परीक्षा आवेदन में छात्र 5 फरवरी से ऑनलाइन संशोधन भी कर सकेंगे। जैसे विद्यार्थी द्वारा नाम, जन्मतिथि, फोटो, विषय समेत अन्य श्रेणियों को संशोधित किया जा सकेगा। हालांकि 5 फरवरी से 20 मई तक फॉर्म में संशोधन करने के लिए विद्यार्थियों को 25 रुपए देने होंगे जबकि इसके बाद 5 मार्च तक छात्र 300 रुपए देकर फॉर्म में संशोधन कर सकेंगे।
Read More: किसानों के लिए सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, गेहूं-चना खरीदी पर कही ये बात
बता दें कि इससे पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल में बोर्ड के छात्रों को 31 दिसंबर तक 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने के निर्देश दिए थे। वहीं 31 जनवरी तक फॉर्म भरने के लिए 5000 विलंब शुल्क तय किया गया था। जिसके बाद एक बार फिर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आदेश जारी किया है।
उसके मुताबिक 20 फरवरी तक छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए सिर्फ 2000 विलंब शुल्क देने होंगे। हालांकि इससे पहले 16 जनवरी से 31 जनवरी तक 5000 रुपए विलंब शुल्क देकर फॉर्म भरने वाले विद्यार्थियों को झटका लगा है। इसके साथ ही मंडल द्वारा अब तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि पूर्व में 31 जनवरी तक फॉर्म भरने वाले छात्रों को 3000 वापस लौटाया जाएगा या नहीं।