MP Board: कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला

school student

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में एक तरफ जहां से 12वीं तक के स्कूलों को खोल दिया गया है। वही पहले से 8वीं तक की कक्षा 31 मार्च 2021 तक बंद रखी गई है। जिसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश (School Education Department, Madhya Pradesh) द्वारा बच्चों की शैक्षणिक कार्यक्रमों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। बच्चों की पढ़ाई में रुकावट ना आए और उनका सिलेबस समय पर पूरा हो। इसके लिए अब कक्षा 6 से 8वीं तक की शैक्षणिक कार्यक्रम दूरदर्शन पर प्रसारित किए जाएंगे।

मध्य प्रदेश, स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा 4 जनवरी 2021 से कक्षा 6 से 8वीं तक के शैक्षणिक कार्यक्रम का प्रसारण मध्य प्रदेश, दूरदर्शन पर किया जाएगा। यह कार्यक्रम सोमवार से शनिवार सप्ताह में 6 दिन मध्यप्रदेश, दूरदर्शन पर प्रसारित किए जाएंगे। जिसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश द्वारा कार्यक्रम की तिथि और समय जारी कर दिए गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi