MP Board: 10वीं और 12वीं सहित इन परीक्षाओं के लिए यहां जाने संशोधित सिलेबस

Kashish Trivedi
Published on -
mp board

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में माध्यमिक शिक्षा मंडल (Secondary education division) ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा के परीक्षा कार्यक्रम (exam schedule) घोषित कर दिए हैं। मंडल द्वारा बचपन शिक्षा कार्यक्रम में डिप्लोमा (DPSE) और शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधी परीक्षा (Physical education training journal examination) के लिए टाइम टेबल घोषित किया गया है। DPSE द्वितीय पाठ्यक्रम की परीक्षा 30 अप्रैल से 11 मार्च तक आयोजित होगी।

इसी तरह शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्र उपाधि परीक्षा 30 अप्रैल 2021 से शुरू होकर 11 मई तक चलेगी। इसके लिए मंडल द्वारा निर्देश भी जारी किए गए हैं।दरअसल सभी विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर 7:30 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य है। वहीं परीक्षा 8:00 से 11:00 के बीच पहली पारी में आयोजित की जाएगी।

Read More: MP Board: 9वीं से12वीं तक की प्रैक्टिकल परीक्षा इस दिन से शुरू, 5 को जारी होगा टाइम टेबल

परीक्षा कक्ष में 7:45 के बाद किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं मिलेगा इसके अलावा परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका दी जाएगी। बता दें कि इससे पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए भी परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया है जहां 10वीं की परीक्षा 30 अप्रैल से शुरू होकर 15 मई तक चलेगी 12वीं की परीक्षा 1 मई से शुरू होकर 18 मई तक समाप्त होगी।

इससे पहले मंडल द्वारा 5 अप्रैल को 9वी से 12वीं तक की परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी किए जाएंगे। जबकि 9वीं से 12वीं तक की प्रैक्टिकल परीक्षा 15 अप्रैल से संचालित की जाएगी। विद्यार्थी शारीरिक शिक्षा ट्रेनिंग इन डिप्लोमा परीक्षा के सिलेबस के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं :-

https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2021/02/12th_reduced_syllabus_12112020.pdf

10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बदलाव:-

  • कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा 2 महीने देर से शुरू हो रही है। जिसके लिए पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 1 घंटे पहले परीक्षा संचालित की जाएगी।
  • इसके अलावा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 30% सिलेबस की कटौती की गई है। मंडल का मानना था कि कोरोना में स्कूलों को बंद रखा गया था। जिसकी वजह से विद्यार्थियों को पढ़ने में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा है। इसके बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल ने यह फैसला लिया है।
  • वहीं इस बार 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परीक्षा परिणाम जुलाई में ही जारी कर दिए जाएंगे। इससे पहले छात्रों की कॉपी का मूल्यांकन उनके गृह जिले में ही किया जाएगा।
  • 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों की कॉपियों का मूल्यांकन परीक्षा समाप्त होने के दूसरे दिन से ही शुरू कर दिया जाएगा।
  • इसके अलावा यदि शासन की तरफ से कोई सार्वजनिक है स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है तो भी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा अपने समय अनुसार जारी रहेंगे। इनके तिथि में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। विशेष परिस्थिति में ही शासन द्वारा ऐसा निर्णय लिया जा सकता है।

MP Board: 10वीं और 12वीं सहित इन परीक्षाओं के लिए यहां जाने संशोधित सिलेबसMP Board: 10वीं और 12वीं सहित इन परीक्षाओं के लिए यहां जाने संशोधित सिलेबस

 


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News