MP उपचुनाव : बस थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना

Published on -
कांग्रेस bjp

डेस्क रिपोर्ट। एक लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर हुए मध्य प्रदेश में उपचुनाव के नतीजे आज आएगे। खंडवा लोकसभा के साथ ही पृथ्वीपुर, जोबट व रैगांव विधानसभा सीट पर 30 नंवबर को मतदान हुआ था। राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार सबसे पहले जोबट सीट का परिणाम आएगा। यहां 23 जबकि पृथ्वीपुर में 22 और रैगांव में 30 राउंड की काउंटिंग होगी। खंडवा लोकसभा के लिए 8 विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान की गणना संबंधित जिला मुख्यालय में होगी। जोबट सीट का रिजल्ट सबसे पहले आएगा। चारों सीटों में सबसे कम 6 उम्मीदवार यहां से मैदान में हैं। यहां कुल 23 राउंड में वोटों की गिनती हाेगी। चारों सीटों पर कुल 48 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं।

NTA NEET UG 2021 के रिजल्ट्स हुए डिक्लेयर, ऐसे करें चेक

मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। खंडवा में 16, रैगांव में 16, पृथ्वीपुर में 10 और जोबट में 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं। चुनाव आयोग के स्पष्ट निर्देश हैं कि चुनाव जीतने के बाद कोई भी उम्मीदवार विजयी जुलूस नहीं निकालेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी से जीतने का सर्टिफिकेट प्राप्त करने के दौरान भी उम्मीदवार के साथ सिर्फ 2 व्यक्ति साथ जा सकेंगे। वही सबसे ज्यादा इंतजार खंडवा लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजों का है, जिस पर बेसब्री से प्रदेशभर की निगाहें टिकी हैं, क्योंकि यह सीट सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा बनी हुई है। भाजपा ने खंडवा में ज्ञानेश्वर पाटिल को मैदान में उतारा, तो कांग्रेस ने राजनारायण सिंह पुरनी पर भरोसा जताया। दोनों ही दलों ने खंडवा में पूरी ताकत लगा दी। सबसे ज्यादा वोटिंग पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में हुई। यहां 78.14% मतदान हुआ। रैगांव में 69.21% और जोबट में 53.03% मतदान हुआ। खंडवा लोकसभा क्षेत्र में 63.88 % वोटिंग हुई।

यहां होगी मतगणना
विधानसभा
पृथ्वीपुर – चंद्रशेखर आजाद पीजी कॉलेज, निवाड़ी
जोबट – शासकीय पीजी कॉलेज, आलीराजपुर
​​​​​​​रैगांव – शासकीय हायर सेंकेंडरी स्कूल व्यंकट नंबर -1, सतना
खंडवा लोकसभा
बागली विधानसभा- एक्सीलेंस हायर सेकेंडरी, नारायण विद्या मंदिर नंबर-2, देवास
​​​​​​​मंधाता, खंडवा व पंधाना विधानसभा- शासकीय मॉडल महाविद्यालय नाहल्दा, खंडवा
​​​​​​​नेपानगर व बुरहानपुर विधानसभा- शासकीय जीजामाता पॉलिटेक्निक कॉलेज, बुरहानपुर
​​​​​​​​​​​​​​भीकनगांव व बड़वाहा विधानसभा- शासकीय पीजी कॉलेज, खरगोन


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News