बुरहानपुर।शेख रईस ।
देश भर में कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन है, लोग बेरोजगार है, सेकड़ो मिल पैदल चलकर अपने घरों की तरफ जाने को मजबूर है। वही गत दिनों मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में अनाज राशन की मांग को लेकर शाह बाजार में इक्कठी हुए महिलाओं पर पुलिस द्वारा केस दर्ज किया गया था जिसको लेकर बुरहानपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजयसिंह रघुवंशी ने प्रशासन पर दोहराया रवैया अपनाने के आरोप लगाते हुए महिलाओं पर से केस वापस लेने की मांग की।
इतना ही नही अजय सिंह रघुवंशी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शिवराज जी आप तो मध्यप्रदेश के मामा हो। बुरहानपुर में लॉक डाउन पर उनकी बहनों पर केस दर्ज हुए बड़ी दुख की बात है। रघुवंशी ने कहा 50 दिन से ज्यादा हो गए लॉक डाउन को 12 दिन से कर्फ्यू है ये वे लोग है जिन्हें वाकई में जरूरत है इसके बावजूद भी अपने केस दर्ज किया दुर्भाग्यपूर्ण है बड़ी दुख की बात है।