MP में कोरोना का महाविस्फोट, आज मिले 1033 पॉजिटिव, एक्टिव केस 2500 के करीब, CM के बड़े निर्देश

mp corona update

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में आज गुरुवार 6 जनवरी 2022 को कोरोना का बड़ा ब्लास्ट (MP Corona) हुआ है। आज संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1000 के पार पहुंच गया है। इनमें से आधे से अधिक मरीज इंदौर (indore) से सामने आए हैं। इंदौर में जहां संक्रमित मरीजों की संख्या 512 रिकॉर्ड की गई है। वही भोपाल (bhopal) में 193 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। राजधानी भोपाल में AIIMS और आईसर हेल्थ केयर के 10 डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट (positivity rate) बढ़कर 1.47 पहुंच गई है। वहीं एक्टिव केसों (active cases) की संख्या 2500 के करीब है। केसों की कोरोना महामारी के लिए संक्रमण दर 1% से कम रहना बेहद जरूरी है। वही लगातार बढ़ रही संख्या कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक की गवाही दे रही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi