MP: कोरोना से प्रत्यक्ष जंग, आज से लगेगा मंगल टीका, कुछ देर में शुरू होगी टीकाकरण की प्रक्रिया

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पूरे भारत सहित मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में आज 16 जनवरी से कोरोना (corona) के खिलाफ प्रत्यक्ष जंग की शुरुआत की जाएगी। वहीं इस जंग को कोरोना का अंत माना जा रहा है। इसके लिए मध्यप्रदेश में पूर्ण रूप से तैयारी कर ली गई है। पहले दिन के लिए 150 सेंटर पर फ्रंटलाइन वर्कर्स (frontline workers) को मंगल टीका लगाया जाएगा। वहीं कुछ ही देर में सभी सेंटर्स पर टीकाकरण (vaccination) की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इससे पहले 16 जनवरी को सुबह 10:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पूरे देश में टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू करेंगे।

दरअसल मध्य प्रदेश में पहले दिन 15000 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया जाना तय किया गया है। जिसने सबसे ज्यादा टीकाकरण राजधानी भोपाल में 1000 टीके लगाए जाएंगे। इंदौर में पहले दिन 100 टीके लगाए जाएंगे। प्रदेश का सबसे पहला टीका भोपाल के जेपी अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड हरिदेव को लगाया जाएगा। वहीं इंदौर में यह टीका आशा पवार, सफाई कर्मचारी को लगाए जाएंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi